बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, किसानों की समस्याओं को लेकर उठाए सवाल
मंडी, 25 सितंबर (खेमचंद शास्त्री) - बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि बल्ह क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े हैं और किसानों की समस्याओं पर सरकार गंभीर नहीं है।
उन्होंने बताया कि मिल्क प्लांट चक्कर पिछले एक महीने से बंद पड़ा हुआ है, जिससे क्षेत्र के किसानों और दुग्ध उत्पादकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। विधायक ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के दावे करती है, लेकिन हकीकत यह है कि किसानों से 80 रुपये प्रति किलो गाय का दूध और 100 रुपये प्रति किलो भैंस का दूध खरीदने की घोषणाओं के बावजूद डायरियां बंद पड़ी हैं।
इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि कई किसान 4-4 महीने से अपनी मेहनत की कमाई का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि उन्हें दूध का भुगतान तक नहीं मिला है। उन्होंने सरकार पर "बड़ी-बड़ी घोषणाएं करने और जुमलेबाजी" का आरोप लगाते हुए कहा कि यही कांग्रेस सरकार की नीति रही है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पर सवाल उठाते हुए विधायक ने कहा कि "यहां त्रासदी से जनता बेहाल है और मुख्यमंत्री प्रदेश से बाहर गए हुए हैं। मुझे मालूम नहीं है कि वे बाहर क्या करने गए हैं।"
उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि एक महीने के भीतर उनकी लंबित पेमैंट दिलवाई जाएगी और चक्कर मिल्क प्लांट को चालू करवाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।