बच्चें का अपने बैग से होता है बहुत प्यार

स्कूल का जीवन प्रत्येक व्यक्ति की ज़िंदगी का एक अटूट हिस्सा होता है। बचपन में जहां खेलने की खुशी होती है, वहीं स्कूल जाना, सीखना, अक्षर पहचानना और होमवर्क करना भी एक महत्वपूर्ण अनुभव होता है। इस पूरे अनुभव में एक चीज़ जो हमेशा बच्चे के साथ रहती है, वह है उसका बैग। बैग सिर्फ किताबों को ले जाने का ज़रिया ही नहीं होता, बल्कि यह बच्चे की दिल से चाहत और अनेक सपनों का साथी होता है। यह बैग उसके सभी राज़ रखता है। कई बार तो यह उसका लंच बाक्स, प्यारे खिलौने, रंग-बिरंगी पेंसिलों को भी अपने अंदर संभाल कर रखता है।
बचपन के पहले दिन से ही जब बच्चा प्री-प्राइमरी की शिक्षा के लिए अपने माता-पिता की उंगली पकड़ कर स्कूल जाता है तो वह अपना नया बैग पहनकार बहुत खुशी महसूस करता है। नए बैग की खुशबू, उस पर बने कार्टून, उसकी चेन और अंदर के खानों की खोज आदि बच्चे के लिए नई दुनिया जैसा होता है। बैग मात्र पाठ्यक्रम से संबंधित किताबों का संचालक ही नहीं होता बल्कि यह यादों का संग्रह भी होता है। बैग में कई ऐसे रहस्य होते हैं जो बच्चा किसी के साथ साझा नहीं करता। कभी-कभी अपने लंच में से कुछ चीज़ें बचाकर लाना और उसको बैग में छुपा देना भी एक अच्छा अनुभव होता है। जब बच्चा स्कूल में रोना चाहता हो परन्तु फिर भी रो नहीं सकता क्योंकि वह अपने बैग को गले लगाकर एक आधार महसूस करता है।  इन सभी भावनाओं ने बैग को केवल वस्तु नहीं बल्कि एक जीवित यादगार बना दिया है।
बच्चे के लिए उसका बैग एक वस्तु नहीं, एक अहसास भी है। वह बैग उसके दोस्तों की तरह होता है। जो प्रतिदिन उसके साथ स्कूल जाता है और उसके सपनों को संभालता है। जब बैग पुराना हो जाता है तो बच्चा उसको फाड़ कर नहीं फैंकता बल्कि प्यार के साथ कहीं सम्भाल कर रख लेता है। इसलिए कहा जा सकता है कि बैग बचपन की यादों का संग्रह है। वह बैग, जिसको हम कई बार एक वाहक समझते हैं, दरअसल एक संवेदनशील दोस्त होता है। एक ऐसा दोस्त जो कभी गिला-शिकवा नहीं करता, कभी बोलता नहीं, पर हमेशा साथ देता है। बच्चे की ज़िंदगी का यह अनमोल रत्न है। सचमुच ही बैग बधाई का पात्र है, जो बचपन से हमारे साथ जुड़कर स्कूल की पढ़ाई पूरी होने तक और इससे आगे भी हमारे भविष्य को रोशन करने में अपना योगदान देता है। 

मुख्य अध्यापक, 
सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल मलूका (बठिंडा)
मो. 98720-89538

#बच्चें का अपने बैग से होता है बहुत प्यार