फ्लाइंग फेस्टिवल में कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमे दर्शक

जुन्गा (शिमला), 27 अक्तूबर - जुन्गा के ग्लाईड इन में चल रहे फ्लाइंग फेस्टिवल और हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 में आए लोगों को प्रसिद्ध कलाकार कुलदीप शर्मा ने तेरा मेरा प्यार अड़िए बचपनों रा नाटी गाकर खूब नचाया। आयोजकों द्वारा विभिन्न राज्यों से आए पॉलयटों व निवेशकों को हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के उददेश्य से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें लोकगायक कुलदीप शर्मा ने उत्सव में आए लोगों का पहाड़ी गीतों और हिन्दी गानों प्रस्तुत करके भरपूर मनोरंजन करवाया। हालांकि इस सांस्कृतिक संध्या में भीड़ काफी कम थी, परंतु कुलदीप शर्मा ने एक से बढ़कर एक नाटियां, कांगड़ी, मंडियाली और हिन्दी गीतो से दर्शकों को बांधे रखा। कार्यक्रम में तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा, चिकित्सा प्रभारी डॉ0 मनोज वर्मा, ग्लाईड इन के प्रबंध निदेशक अरूण रावत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और आयोजक मौजूद रहे। 

#फ्लाइंग फेस्टिवल में कुलदीप शर्मा की नाटियों पर झूमे दर्शक