मेक्सिको की फातिमा बनीं मिस यूनिवर्स 2025  

थाईलैंड, 21 नवंबर - मिस मेक्सिको फातिमा बॉश ने मिस यूनिवर्स 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की मनिका विश्वकर्मा टॉप 12 में अपनी जगह नहीं बना पाईं लेकिन उनके लुक्स और इंटेलिजेंस दोनों के खूब चर्चे हुए। थाईलैंड की कंटेस्टेंट प्रवीनार सिंह मिस यूनिवर्स में फर्स्ट रनर-अप बनीं। सेकेंड रनरअप वेनेजुएला और थर्ड रनरअप फिलीपींस रहा। इस कॉम्पिटिशन में भारत की 22 साल की मनिका विश्वकर्मा  विभिन्न देशों की 100 से ज्यादा ब्यूटी क्वींस के साथ कॉम्पिटिशन कर रही थीं लेकिन वह टॉप 30 तक ही रेस में शामिल रहीं। 

मिस यूनिवर्स 2025 के फाइनलिस्ट में चिली, कोलंबिया, क्यूबा, ​​ग्वाडेलोप, मेक्सिको, प्यूर्टो रिको, वेनेजुएला, चीन, फिलीपींस, थाईलैंड, माल्टा और कोट डी आइवर की सुंदरियां शामिल हुई थीं। 

#मेक्सिको
# फातिमा
# मिस यूनिवर्स 2025