उपराष्ट्रपति ने पंजाब विश्वविद्यालय सीनेट चुनाव कार्यक्रम को दी मंजूरी
चंडीगढ़, 27 नवंबर - उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने पंजाब विश्वविद्यालय के सीनेट चुनाव कार्यक्रम को बृहस्पतिवार को मंजूरी दे दी। उपराष्ट्रपति सचिवालय से जारी एक पत्र से यह जानकारी मिली। उपराष्ट्रपति पंजाब विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं।
यह घटनाक्रम छात्रों द्वारा सीनेट चुनाव कार्यक्रम घोषित करने की मांग को लेकर किये जा रहे जोरदार प्रदर्शन के बीच हुआ है। यह चुनाव एक वर्ष से अधिक समय से नहीं हुआ है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, चुनाव 7 सितंबर 2026 से 4 अक्टूबर 2026 तक कराये जाएंगे।
#उपराष्ट्रपति
# पंजाब विश्वविद्यालय

