चिराग पासवान ने पार्टी को मजबूती दी:अरुण भारती
पटना, बिहार: LJP (रामविलास) नेता अरुण भारती ने कहा, "हमारे स्वर्गीय नेता रामविलास पासवान ने इस पार्टी की स्थापना की थी... 2014 में जब चिराग पासवान आए तब उन्होंने पार्टी को मजबूती दी, युवा शक्ति दी, तब से पार्टी कैसे टूटी, परिवार कैसे टूटा... कैसे चिराग पासवान ने इसे धरातल से खड़ा किया और इस स्तर पर पहुंचाया कि 1 सांसद की पार्टी 5 सांसद और 19 विधायकों की पार्टी बन गई, यह एक ऐतिहासिक पल है..."
#चिराग पासवान

