हम NDA उम्मीदवार के साथ जीतेंगे - चिराग पासवान 

नई दिल्ली, 30 सितंबर - केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "हम NDA उम्मीदवार के साथ जीतेंगे। 

उन्होंने सीट शेयरिंग को लेकर कहा, "एक बार सीट शेयरिंग हो जाए ये तमाम ऐसे विषय है जो हमारे केंद्रीय संसदीय बोर्ड में पड़े हुए हैं। जिस पर अंतिम फैसला केंद्रीय संसदीय बोर्ड को लेना है और मुझे लड़ना चाहिए या नहीं सारे मत उनके पास आ गए हैं। पहले ये स्पष्ट होना चाहिए कितनी सीटों पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) चुनाव लड़ रही है गठबंधन का क्या स्वरूप होने वाला है। सीटों की संख्या ही नहीं बल्कि सीटों का चयन भी होना प्राथमिकताओं में से है। तो ऐसे विषय में स्पष्टता आएगी उसी के साथ ये भी स्पष्ट हो जाएगा कि मैं विधानसभा का चुनाव लड़ रहा हूं कि नहीं या मेरी पार्टी में से कौन से सांसद विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे? 

#NDA
# चिराग पासवान