किसान सोचता है कि वहां पर हमारे मुद्दों पर बात होगी: गुलाम नबी आज़ाद
लखनऊ (यूपी): डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी (DPAP) के अध्यक्ष गुलाम नबी आज़ाद ने संसद शीतकालीन सत्र पर कहा, " सदन नहीं चल रहा है...मेरी हमेशा कोशिश रही है कि सदन चले। सदन चलने के लिए और सदन लोगों की आवाज उठाना के लिए है। लोग इंतजार करते हैं कि सत्र कब चलेगा..किसान सोचता है कि वहां पर हमारे मुद्दों पर बात होगी, मजदूर और गरीब ,सोचता है कि उनके बारे में बात होगी....लेकिन सदन चल ही नहीं पता तो लोगों को बहुत निराशा होती है...जब विपक्ष वॉकआउट करते हैं तो वो सरकार की मदद करते हैं वो सरकार के खिलाफ नहीं होते क्योंकि जब विपक्ष चले जाते हैं तो बिल का विरोध करने के लिए कोई नहीं होता है और बिल पास हो जाता है...वो सरकार को बिल पास करने का मौका देते हैं.."
#किसान

