भावनगर, गुजरात काला नाला इलाके में देव पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग
भावनगर, गुजरात | भावनगर शहर के काला नाला इलाके में देव पैथोलॉजी लैब में भीषण आग लग गई। स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और बच्चों और बुजुर्गों को रेस्क्यू करने लगे। फायर टीमें मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी का इंतज़ार है।
# भावनगर
# गुजरात

