कोर्ट ने शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट को बीमार एक्टर सुधीर दलवी की मदद करने की दी इजाज़त
मुंबई, 4 दिसंबर- बॉम्बे हाई कोर्ट की औरंगाबाद बेंच ने शिरडी साईं बाबा ट्रस्ट को जाने-माने एक्टर सुधीर दलवी को फाइनेंशियल मदद देने की इजाज़त दे दी है, जिनका सेप्सिस का इलाज चल रहा है। 86 साल के दलवी को मनोज कुमार की फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा के रोल के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है, यह रोल उनकी पहचान बन गया।
ट्रस्ट की तरफ से एक्टर के इलाज के लिए 11 लाख रुपये की फाइनेंशियल मदद देने की इजाज़त के लिए एक पिटीशन फाइल की गई थी।
पहले के ऑर्डर के तहत, ट्रस्ट को खर्च के लिए हाई कोर्ट से इजाज़त लेनी होगी।
ट्रस्ट के वकील, अनिल एस बजाज ने कहा कि इस कोर्ट द्वारा बनाई गई एड-हॉक कमेटी, जो इसके मामलों को देखती है, ने एक्टर को फाइनेंशियल मदद देने का फैसला किया है।

