बेंगलुरु: फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ी रुकावट, 70 से ज़्यादा फ्लाइट्स पर असर

बेंगलुरु, 4 दिसंबर - केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट बेंगलुरु के PRO का कहना है, "पिछले दो दिनों से, केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA), टर्मिनल-1 पर फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ी रुकावटों की वजह से हज़ारों पैसेंजर्स को बहुत परेशानी हुई है। इंडिगो एयरलाइंस पर सबसे ज़्यादा असर पड़ा है, टेक्निकल दिक्कतों और क्रू की कमी की वजह से फ्लाइट्स में कई घंटे की देरी हुई। कई पैसेंजर्स को एयरपोर्ट पर रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। लगातार देरी और कैंसलेशन की वजह से टर्मिनल-1 पर भीड़ हो गई है। बैठने की जगह न होने की वजह से कई पैसेंजर्स को ज़मीन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। बुज़ुर्ग पैसेंजर्स और बच्चों वाले परिवारों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सूत्रों के मुताबिक, इस अफ़रा-तफ़री की मुख्य वजह इंडिगो की तरफ़ से पायलट्स और क्रू की कमी है। FDTL (फ्लाइट ड्यूटी "नियमों (टाइम लिमिट) को फिर से लागू करने और क्रू की कमी की वजह से कई फ्लाइट्स कैंसल या रीशेड्यूल की गई हैं। इससे न सिर्फ़ बेंगलुरु में बल्कि पूरे देश में इंडिगो की सर्विस पर असर पड़ा है। रिपोर्ट्स से पता चलता है कि पिछले 48 घंटों में 70 से ज़्यादा फ़्लाइट्स पर असर पड़ा है। सिक्योरिटी वालों को हालात संभालने और व्यवस्था ठीक करने में काफ़ी मुश्किल हुई।"

#बेंगलुरु: फ्लाइट ऑपरेशन में बड़ी रुकावट
# 70 से ज़्यादा फ्लाइट्स पर असर