भारत, रूस ब्रह्मोस मिसाइलों के एडवांस्ड वेरिएंट पर कर सकते हैं चर्चा
नई दिल्ली, 3 दिसंबर (ANI): रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के गुरुवार से शुरू हो रहे भारत दौरे के दौरान, भारत और रूस ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलों के एडवांस्ड वेरिएंट के डेवलपमेंट पर चर्चा कर सकते हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ 4 दिन के 'ऑपरेशन संधूर' के दौरान भारतीय डिफेंस फोर्स के लिए गेम चेंजर साबित हुई थी।
डिफेंस सूत्रों ने ANI को बताया कि देश को ब्रह्मोस NG जैसी मिसाइलों के हल्के वेरिएंट बनाने की ज़रूरत महसूस हुई है, जिन्हें इंडियन एयर फोर्स के सभी तरह के फाइटर एयरक्राफ्ट में फिट किया जा सके और जिनकी क्षमता 400 km से ज़्यादा दूर तक टारगेट हिट करने की हो। साथ ही, मिसाइलों के लंबी दूरी के वर्जन भी बनाने की ज़रूरत है, जो मौजूदा क्षमता से तीन गुना ज़्यादा टारगेट हिट कर सकें।
सूत्रों ने कहा कि रूसी प्रेसिडेंट के दौरे के दौरान दोनों पक्षों के बीच चर्चा होने की संभावना है। ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज़ मिसाइलें भारत और रूस के बीच मिलिट्री हार्डवेयर के लिए सबसे अच्छे को-डेवलपमेंट मॉडल में से एक साबित हुई हैं, जो पुराने और समय के साथ आजमाए हुए साथी हैं।

