छत्तीसगढ़: बीजापुर एनकाउंटर में 7 माओवादी, 3 DRG जवान मारे गए
बीजापुर (छत्तीसगढ़), 3 दिसंबर (ANI): छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में बीजापुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर पर एंटी-नक्सल ऑपरेशन के दौरान हुई गोलीबारी में सात माओवादी मारे गए। PSP (SP) बीजापुर जितेंद्र यादव ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) दंतेवाड़ा-बीजापुर, STF, सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और कमांडो बटालियन फॉर रेसोल्यूट एक्शन (COBRA) की टीमों ने वेस्ट बस्तर डिवीजन इलाके में एक जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जिसके दौरान रुक-रुक कर फायरिंग शुरू हो गई।
IGP (IGP) बस्तर रेंज सुंदरराज पी. आर्मी ने बताया कि एनकाउंटर वाली जगह से अब तक 7 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR राइफल, .303 राइफल और दूसरे हथियार और गोला-बारूद जब्त किए गए हैं। मरने वालों की पहचान अभी कन्फर्म नहीं हुई है। अधिकारियों ने कन्फर्म किया कि एनकाउंटर में हेड कांस्टेबल मोनू वडाडी और कांस्टेबल डुकरू गोंडे समेत 3 DRG जवान शहीद हो गए। सोमदेव यादव समेत 2 DRG जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने कहा कि यादव खतरे से बाहर हैं और आगे के मेडिकल ट्रीटमेंट का इंतज़ाम कर दिया गया है।

