बॉम्बे हाई कोर्ट और बेंगलुरु कमर्शियल कोर्ट का फैसला एम्बेसी ग्रुप के पक्ष में
मुंबई (महाराष्ट्र), 3 दिसंबर (ANI): एम्बेसी ग्रुप को इस हफ़्ते 2 अहम कानूनी जीत मिलीं, जिससे उसके चल रहे विवादों का दबाव कम हुआ। मुंबई में, बॉम्बे हाई कोर्ट ने वीवर्क इंडिया IPO पर रोक लगाने की आखिरी मिनट की याचिका खारिज कर दी।
कोर्ट ने याचिकाकर्ता विनय बंसल पर 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया, क्योंकि यह पाया गया कि उन्होंने ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स छिपाए थे, जिसमें कंपनी और उसके टॉप मैनेजमेंट के जवाब शामिल थे, जिसमें उनकी सभी चिंताएं बताई गई थीं।
कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी याचिकाकर्ता ने IPO की SEBI की मंज़ूरी में दखल देने का कोई सही कारण नहीं दिखाया। सभी रिकॉर्ड देखने के बाद, बेंच ने यह नतीजा निकाला कि IPO ने सभी रेगुलेटरी ज़रूरतों का पालन किया और ऑफर डॉक्यूमेंट्स में कोई गुमराह करने वाली बातें नहीं थीं।
वीवर्क इंडिया बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करता है, जो IPO की ईमानदारी को बनाए रखता है और पिटीशनर्स की ईमानदारी पर सवाल उठाता है, और कहता है कि यह ऐतिहासिक फैसला भारत के रेगुलेटरी फ्रेमवर्क की ताकत को मजबूत करता है और सही इश्यू करने वालों और इन्वेस्टर्स के हितों की रक्षा करता है।

