एनर्जी सिक्योरिटी भारत-रूस पार्टनरशिप का एक मजबूत पिलर- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एनर्जी सिक्योरिटी भारत-रूस पार्टनरशिप का एक मजबूत और अहम पिलर रहा है। सिविल न्यूक्लियर एनर्जी में हमारा दशकों पुराना सहयोग हमारी साझा क्लीन एनर्जी प्राथमिकताओं को पूरा करने में बहुत जरूरी रहा है। हम इस विन-विन सहयोग को जारी रखेंगे। अहम मिनरल्स में हमारा सहयोग दुनिया भर में सुरक्षित और अलग-अलग सप्लाई चेन सुनिश्चित करने के लिए बहुत जरूरी है। यह क्लीन एनर्जी, हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग और नई उम्र की इंडस्ट्रीज में हमारी पार्टनरशिप को मजबूत सपोर्ट देगा। जहाज बनाने में हमारे गहरे सहयोग में मेक इन इंडिया को मजबूत करने की क्षमता है। यह हमारे विन-विन सहयोग का एक और बेहतरीन उदाहरण है, जो रोजगार, स्किल्स और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगा।

