महाराष्ट्र: ED ने 5 जगहों पर रेड की

पुणे (महाराष्ट्र), 10 दिसंबर - एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट आनंद सतीश लोखंडे, विद्यानंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड और विद्यानंद एग्रो फीड प्राइवेट लिमिटेड और प्रोफेशनल्स के पांच ठिकानों (बारामती में दो, पुणे में दो और इंदापुर, पुणे में एक) पर सर्च कर रहा है।

ED की जांच महाराष्ट्र पुलिस में रजिस्टर्ड तीन केस पर आधारित है। आरोप है कि आनंद सतीश लोखंडे और उनके परिवार के सदस्यों ने विद्यानंद डेयरी प्राइवेट लिमिटेड, विद्यानंद एग्रो फीड प्राइवेट लिमिटेड और दूसरी कंपनियों के ज़रिए कई मासूम इन्वेस्टर्स को धोखा दिया, इन कंपनियों के बिज़नेस को बहुत ज़्यादा मुनाफ़े वाला वेंचर बताया, जिससे डेयरी ऑपरेशन, जानवरों के चारे की ट्रेडिंग और दूध खरीदने से अच्छी-खासी इनकम होती थी।

#महाराष्ट्र: ED ने 5 जगहों पर रेड की