दोहरे रवैये को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा- तरुण चुघ
नई दिल्ली, 13 दिसंबर - भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "घुसपैठिया बचाओ यात्रा निकालने वाले राहुल गांधी की खुद की पार्टी, उनकी पार्टी के नेता सामने आकर गांधी-नेहरू खानदान के झूठ, भ्रम को बेनकाब कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने राहुल गांधी की वोट चोरी पर हमले की राजनीति को सिरे के खारिज किया... जब आप जीते तो चुनाव आयोग ठीक लेकिन हार मिले तो कभी ठीकरा EVM पर, तो कभी चुनाव आयोग पर... इस दोहरे रवैये को देश कभी स्वीकार नहीं करेगा।
#तरुण चुघ

