सड़क किनारे कूड़े के ढेर में लगी आग में गिरकर एक की मौ#त
पटियाला, 13 दिसंबर (अमनदीप सिंह) - पटियाला के गेट नंबर 21 के पास उस समय सनसनी फैल गई जब सड़क किनारे एक युवक की लाश मिली। जानकारी के मुताबिक, इस युवक का नाम गुरतेज सिंह, उम्र करीब 34 साल है, जिसकी सड़क किनारे कूड़े के ढेर में लगी आग में गिरकर मौत हो गई। यह युवक गांव बलबेरा का रहने वाला था और एक चश्मे की दुकान में काम करता था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने कार्रवाई शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
#पटियाला

