नोएडा का एक्यूआई भी 400 से ज्यादा
नोएडा में भी कई इलाकों में 400 से ज्यादा एक्यूआई पहुंच गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सेक्टर 125 में 461, सेक्टर 62 इलाके में 420, सेक्टर 116 इलाके में 486 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
#नोएडा

