हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए फिर स्थगित
नई दिल्ली , 15 दिसंबर लोक सभा की कार्यवाही हंगामे के कारण सोमवार को अपराह्न दो बजे तक के लिए फिर स्थगित कर दी गयी।
पूर्वा 11 बजे हंगामे के कारण सदन कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, कांग्रेस के सदस्य हंगामा करने लगे। वे यह मांग कर रहे थे कि सत्ता पक्ष के सदस्यों ने गलत आरोप लगा कर पूर्वाह्न 11 बजे हंगामा किया। इसके लिए वे माफी मांगे।
कांग्रेस के कई सदस्य शोरशराबा करते हुए सदन के बीचोबीच आ गये। वे हंगामा करते हुए सत्ता पक्ष के सदस्यों से माफी मांगने को कह रहे थे।
इस पर सत्ता पक्ष के सदस्य भी अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर शोरगुल करने लगे। वे भी कह रहे थे कि रविवार को कांग्रेस की रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ की गयी टिप्पणी के लिए कांग्रेस के सदस्य माफी मांगें।पीठासीन दिलीप सैकिया ने हंगामा कर रहे कांग्रेस सदस्यों से बार-बार आग्रह किया कि वे सदन की कार्यवाही चलने दें। शून्य काल बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसके बाद वह उन्हें अपनी बात रखने का मौका देंगे। श्री सैकिया ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों से भी अपने-अपने स्थानों पर बैठने और सदन की कार्यवाही चलाने में सहयोग देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की होती है।
श्री सैकिया के आग्रह का शोरगुल कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ, इस पर उन्होंने कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
इससे पहले पूर्वाह्न 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के तीन पूर्व सदस्यों के निधन की सूचना दी और कुछ देर मौन रहकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की कोशिश की, सत्तापक्ष की ओर से कई सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गये और उन्होंने कांग्रेस की रैली में श्री मोदी के खिलाफ की गयी टिप्पणी पर अपनी बात रखनी चाही। इस बीच, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस की रैली में श्री मोदी के खिलाफ जिस प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की गयीं, वह दुखद है। उन्होंने कहा कि जिस समय यह टिप्पणी की गयी, उस समय वहां कांग्रेस का पूरा नेतृत्व मौजूद था। देश के लिए इससे शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल समेत कई मंत्री भी कांग्रेस से माफी मांगने की मांग कर रहे थे।

