न्यायालय ने मार्केटिंग घोटाला मामले में अभिनेता श्रेयस तलपडे, आलोक नाथ को गिरफ्तारी से सुरक्षा दी

 

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर उच्चतम न्यायालय ने एक संस्था के खिलाफ धोखाधड़ी और विश्वासघात के मामले में जांच पूरी होने तक अभिनेता श्रेयस तलपडे और आलोक नाथ को गिरफ्तारी से सोमवार को सुरक्षा प्रदान की।      न्यायमूर्ति बी वी नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर महादेवन की पीठ के समक्ष सुनवाई के दौरान तलपडे के वकील ने कहा कि अभिनेता को कंपनी के वार्षिक कार्यक्रम में अतिथि के रूप में बुलाया गया था। वकील ने कहा, ''मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता। मैंने इसके लिए कभी कोई पैसा नहीं कमाया।  आलोक नाथ के वकील ने बताया कि अभिनेता किसी भी समारोह में शामिल नहीं हुए हैं और उनकी तस्वीर 10 साल पहले इस्तेमाल की गई थी।      पीठ ने कहा, ''अगर कोई शीर्ष अभिनेता या क्रिकेटर किसी कॉर्पोरेट कंपनी के लिए विज्ञापन दे रहा है या ब्रांड एंबेसडर के रूप में दिखाई दे रहा है और वह कंपनी दिवालिया हो जाती है या उसके खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं, तो क्या इसका असर क्रिकेटर या अभिनेता पर भी पड़ेगा?

#न्यायालय