जॉर्डन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने अम्मान में PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात 

अम्मान [जॉर्डन], 15 दिसंबर (ANI): जॉर्डन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अम्मान दौरे के दौरान उनसे बातचीत करने के बाद गर्व और खुशी जताई और इस अनुभव को यादगार और बहुत इमोशनल बताया। पिछले 2 साल से जॉर्डन में रह रहे भारतीय समुदाय के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री से पहली बार पर्सनली मिलना एक खास पल था।

मुझे मोदी जी से दूसरी बार मिलने का मौका मिला। पिछली बार जब वे जॉर्डन आए थे, तब मैं उनसे मिला था, जो एक शानदार अनुभव था। ये रिएक्शन तब आए जब प्रधानमंत्री मोदी के जॉर्डन के 2 दिन के दौरे के दौरान अम्मान के एक होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

#जॉर्डन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों ने अम्मान में PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात