कबड्डी कप के दौरान गोली लगने से घायल खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हुई मौत

नवांशहर, 15 दिसंबर (जसबीर सिंह नूरपुर, निर्मलजीत सिंह चहल) - शहीद भगत सिंह नगर जिले के गांव चंकोआ के मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचोरिया की सुहाना के पास गैंगस्टरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। उनकी हत्या के बाद गांव चंकोआ में गमगीन माहौल है। बताया जा रहा है कि राणा बलाचोरिया ने कबड्डी के क्षेत्र को बेहतर बनाने में अहम योगदान दिया था और वह एक स्पोर्ट्स इवेंट के बीच में थे। बताया जा रहा है कि कुछ युवकों ने फोटो खींचने के लिए उन्हें धक्का देकर एक तरफ कर दिया और उन पर गोलियां चला दीं। उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

#कबड्डी कप के दौरान गोली लगने से घायल खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हुई मौत