निश्चित रूप से PM मोदी का विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा- जगदंबिका पाल

नई दिल्ली, 18 दिसंबर - भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने विकसित भारत गारंटी रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा, "कल 14 घंटे तक उस बिल पर चर्चा हुई। 98 सांसदों ने चर्चा में हिस्सा लिया, जो 14 घंटे तक चली। इतनी चर्चा के बाद अगर कोई बिल पास हो रहा है, तो लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसका विरोध करना निश्चित रूप से लोकतंत्र पर हमला है। अगर MGNREGA के तहत 100 दिन का काम था, तो अब उसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है। निश्चित रूप से प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। 

#PM मोदी
# विकसित भारत
# जगदंबिका पाल