सीएम धामी 10वें इंटर-डिपार्टमेंटल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 के उद्घाटन समारोह में हुए शामिल
देहरादून, 20 दिसंबर - उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 10वें इंटर-डिपार्टमेंटल बैडमिंटन टूर्नामेंट-2025 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यह एक सराहनीय प्रयास है जो उत्तराखंड सचिवालय बैंडमिंटन क्लब के द्वारा किया जाता है। इसमें सभी विभागों की टीम भाग लेती है। पिछले 10 वर्षों से इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। अब हमारी देवभूमि खेलभूमि के तौर पर आगे बढ़ रही है। हम आने वाले समय में खेलों में अच्छा करेंगे।
#सीएम धामी
# समारोह

