केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने सुंदरबन में NTCA और प्रोजेक्ट मीटिंग की अध्यक्षता की
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (ANI): नेशनल टाइगर कंज़र्वेशन अथॉरिटी (NTCA) की 28वीं मीटिंग और प्रोजेक्ट एलीफेंट की 22वीं स्टीयरिंग कमिटी की मीटिंग पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिज़र्व में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई।
एक प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, मीटिंग में टाइगर और हाथी रेंज वाले राज्यों के सीनियर सरकारी अधिकारी, साइंटिस्ट और फील्ड एक्सपर्ट, साथ ही खास कंज़र्वेशन ऑर्गनाइज़ेशन के प्रतिनिधि शामिल हुए, ताकि प्रोजेक्ट टाइगर और प्रोजेक्ट एलीफेंट की प्रोग्रेस का रिव्यू किया जा सके और भारत में टाइगर और हाथियों के कंज़र्वेशन के लिए भविष्य की स्ट्रेटेजी पर चर्चा की जा सके।
NTCA की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए, यादव ने भारत के दुनिया भर में पहचाने जाने वाले टाइगर कंज़र्वेशन मॉडल पर ज़ोर दिया और साइंस-बेस्ड मैनेजमेंट, लैंडस्केप-लेवल प्लानिंग, कम्युनिटी पार्टिसिपेशन, इंटर-स्टेट कोऑर्डिनेशन और इंटरनेशनल कोऑपरेशन के महत्व पर ज़ोर दिया।

