सीडब्ल्यूसी की बैठक में खरगे ने कहा: मनरेगा खत्म कर मोदी सरकार ने गरीबों की पीठ में छुरा घोंपा
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर 'विकसित भारत-जी राम जी अधिनियमÓ बनाए जाने को लेकर शनिवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर 'गरीबों की पीठ में छुरा घोंपनेÓ का आरोप लगाया और कहा कि इस विषय पर राष्ट्रव्यापी जनांदोलन खड़ा करना होगा। उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक को संबोधित करते हुए बांग्लादेश में ङ्क्षहदू अल्पसंख्यकों पर हमलों की ङ्क्षनदा की और कहा कि इससे पूरा भारत ङ्क्षचतित है। खरगे ने कांग्रेस नेताओं से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कमर कसने का आह्वान किया और यह भी कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) लोकतांत्रिक अधिकारों को सीमित करने की एक सोची समझी साजिश है तथा ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि कांग्रेस के मतदाताओं के नाम न काटे जाएं बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, लोकसभा सदस्य शशि थरूर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखङ्क्षवदर ङ्क्षसह सुक्खू और कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

