5 तारीख से देश भर में आंदोलन शुरू होगा:अखिलेश प्रसाद सिंह


दिल्ली : CWC बैठक पर कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, "रोजगार गारंटी कानून को जो खत्म किया गया है, उस पर चर्चा हुई। 5 तारीख से देश भर में आंदोलन शुरू होगा।"कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर उन्होंने कहा, "उनके ट्वीट के बारे में अंदर कोई चर्चा नहीं हुई।

#अखिलेश प्रसाद सिंह