मनरेगा के खिलाफ कांग्रेस का 5 जनवरी से देशव्यापी आंदोलन का निर्णय : खरगे



नयी दिल्ली, 27 दिसंबर  कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा है कि मोदी सरकार ने गरीबों को दबाने और कुचलने के लिए मनरेगा को खत्म कर नया कानून बनाया है और इसके खिलाफ कांग्रेस 5 जनवरी से पूरे देश में बड़े स्तर पर व्यापक आंदोलन शुरू करेगी।
श्री खरगे ने कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी मनरेगा की बहाली के लिए पूरे देश में बड़ा आंदोलन करेगी। कार्य समिति की बैठक में इसको लेकर व्यापक विचार विमर्श हुआ जिसमे इसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान बताते हुए गरीबों के खिलाफ सरकार का फैसला बताया गया है। मनरेगा के खिलाफ समिति में सर्वसम्मति से देशव्यापी आंदोलन 5 जनवरी से करने का निर्णय लिया गया। उनका कहना था कि बैठक में शपथ लेते हुए संकल्प लिया गया कि मनरेगा को लेकर पूरे देश में व्यापक आंदोलन होगा और पार्टी इस कानून को वापस लेने के लिए लड़ती रहेगी।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग तथा कैग सहित सभी रिपोर्ट में मनरेगा की प्रशंसा की गई और इसे गरीबों की हित की बड़ी योजना बताया गया। उनका कहना था कि कोविद के समय भी इस योजना ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार को लेकर बड़ी भूमिका निभाई थी और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया था। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में पलायन भी रुका और गरीबों को उनके गांव में अधिकार के साथ उन्हें रोजगार का अवसर मिला।
श्री खरगे ने कहा कि मनरेगा सबके लिए उपयोगी रही है। इससे सबको रोजगार मिला पलायन रुका और बड़े स्तर पर गरीबों को काम का अधिकार मिला। गरीब इसका लाभ उठा रहे थे और जिन्हें मजदूरी नहीं मिल रही थी मनरेगा के तहत उन्हें रोजगार उपलब्ध हो रहा था लेकिन मोदी सरकार ने गरीबों का हक छीना है। जो लोग इस पर निर्भर थे उन लोगों में गुस्सा है और यह गुस्सा मोदी सरकार पर भारी पड़ेगा और उन्हें मनरेगा को वापस लाना पड़ेगा।
 

#मनरेगा