मैं आज भारत रत्न गोपीनाथ बोरदोलोई को भी याद करना चाहता हूं:अमित शाह
नगांव, असम: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बटाद्रवा थान पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन कार्यक्रम में कहा, "मैं आज भारत रत्न गोपीनाथ बोरदोलोई को भी याद करना चाहता हूं। अगर गोपीनाथ ना होते तो हमारा ये असम और पूरा उत्तर-पूर्व भारत का हिस्सा ना होता। गोपीनाथ जी ही थे जिन्होंने असम को भारत में रखने के लिए जवाहरलाल नेहरू को मजबूर कर दिया।"
#अमित शाह

