मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 44वें अगरतला पुस्तक मेले में लिया हिस्सा
अगरतला (त्रिपुरा), 2 जनवरी - त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने 44वें अगरतला पुस्तक मेले में हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि इसमें बहुत लोग आते हैं ये 44वें अगरतला पुस्तक मेला है। यहां पर त्रिपुरा संस्कृति को दिखाया जाता है। यहां पुस्तक के अलावा काफी कार्यक्रम होते हैं और उसके लिए उन्हें पुरस्कार दिया जाता है। मैं समझता हूं किताब सबको पढ़ना चाहिए क्योंकि इससे सोचने में परिवर्तन आता है दिमाग फ्रेस होता है।
#मुख्यमंत्री
# माणिक साहा
# अगरतला पुस्तक मेले

