तरनतारन पुलिस एनकाउंटर: बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिसवाले की जान 

तरनतारन, 6 जनवरी (हरिंदर सिंह) - तरनतारन पुलिस और CIA स्टाफ के जॉइंट ऑपरेशन के दौरान, भिखीविंड में पुलिस एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर की चलाई गई गोलियों में से एक पुलिसवाले को भी लगी, लेकिन बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से वह बच गया।

गौरतलब है कि पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर की पहचान कथू नंगल के रहने वाले हरनूर सिंह के तौर पर हुई है। इस गैंगस्टर के प्रभ दासूवाल और अफरीदी गैंग से भी कनेक्शन बताए जाते हैं और वह उनके काफी करीब था। यह गैंगस्टर हाल ही में अमृतसर के एक रिसॉर्ट में सरपंच जरमल सिंह की हत्या में भी शामिल था।

#तरनतारन पुलिस एनकाउंटर: बुलेटप्रूफ जैकेट ने बचाई पुलिसवाले की जान