विदेश से घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दोस्त घायल


जालंधर, 7 जनवरी - दुबई से शाहकोट जा रहे एक युवक की लोहियां-मलसियां ​​रोड पर हुए हादसे में मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त घायल हो गए। खबरों के मुताबिक, शाहकोट के कोटला सूरज मल्ल गांव के रहने वाले दीपक ने दुबई से लौटने के बाद अपने परिवार को फोन करके कहा था कि वह अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बस से गांव लौटेगा। इसके बाद दीपक शर्मा ने शाहकोट में रहने वाले अपने दोस्तों वंश अरोड़ा और साहिल अरोड़ा को भारत आने की जानकारी दी। दोनों दोस्त उसे लेने अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे। दुबई में ड्राइवर का काम करने वाले दीपक ने खुद कार चलाई।

#विदेश