वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान सीरीज के लिए घोषित की टी20 टीम
नई दिल्ली, 13 जनवरी क्वेंटिन सैम्पसन को पहली बार अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह मिली है, वेस्टइंडीज ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जो 19 से 22 जनवरी तक दुबई में खेली जाएगी।नियमित कप्तान शाई होप की गैरमौजूदगी में ब्रैंडन ङ्क्षकग टीम की कप्तानी करेंगे, जो अपने एस ए 20 कमिटमेंट््स के कारण उपलब्ध नहीं हैं। होप उन चार खिलाड़यिों में से एक हैं जो इस कारण से सीरीज से बाहर हैं, उनके साथ रोस्टन चेज, अकील हुसैन और शेरफेन रदरफोर्ड भी हैं।टीम 14 जनवरी को कैरेबियन से रवाना होगी और दो दिन बाद यूएई पहुंचेगी।
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), एलिक अथाना•ो, केसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, मैथ्यू फोर्डे, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जांगू, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोती, खैरी पियरे, क्वेंटिन सैम्पसन, जेडन सील्स, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर।

