Haryana में ग्रीन एनर्जी के तहत जल्द आएंगी और इलेक्ट्रिक बसें - Anil Vij

पानीपत, 20 जनवरी (कुलदीप सैनी)- हरियाणा के पानीपत में पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि सरकार ग्रीन एनर्जी के तहत इलेक्ट्रिक बसें जल्द शुरू करेगी, इसके आदेश जारी हो चुके हैं। परिवहन व्यवस्था सुधारने और प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है, जहां रेस्टोरेंट, रेस्टरूम और वॉशरूम जैसी सुविधाएं होंगी। उन्होंने बताया कि राज्य की कानून-व्यवस्था मजबूत है और करीब 5000 असामाजिक तत्वों को जेल भेजा गया है। डायल-112 सेवा से पुलिस 7–8 मिनट में मौके पर पहुंच रही है। 
 
वहीं भाजपा के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन पर उन्होंने कहा कि लोग विकास की राजनीति पसंद कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदल दी है। कांग्रेस पर हमला करते हुए विज ने कहा कि पार्टी बिखर चुकी है और आने वाले चुनावों में भाजपा की जीत तय है। लाडो लक्ष्मी योजना पर उन्होंने स्पष्ट किया कि पात्र लाभार्थियों को 1100 रुपये नकद और शेष राशि बैंक में जमा की जा रही है।

#Haryana में ग्रीन एनर्जी के तहत जल्द आएंगी और इलेक्ट्रिक बसें - Anil Vij