आज से ठीक तीन महीने बाद खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट
देहरादून, 23 जनवरी- उत्तराखंड के चमोली में बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से ठीक तीन महीने बाद, यानी इस साल 23 अप्रैल को खुलेंगे। उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 19 अप्रैल को औपचारिक रस्मों के साथ भक्तों के लिए खोले जाएंगे।
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने की ऑफिशियल तारीख की घोषणा बसंत पंचमी के मौके पर नरेंद्र नगर पैलेस में पूरे रस्मों के साथ की गई। परंपरा के अनुसार, शाही पुजारी शुभ मुहूर्त तय करते हैं। शाही पुजारी कृष्ण प्रसाद उन्याल के अनुसार, शुभ मुहूर्त तय होने के बाद, महाराजा इसकी घोषणा करते हैं। टिहरी राजघराना सदियों से इस परंपरा को निभाता आ रहा है।
इस बार तीर्थयात्रा की तैयारियों के तहत, 7 अप्रैल को गाडू घड़ा-तिल तेल की परंपरा भी निभाई जाएगी, जिसे बद्रीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियों का एक अहम हिस्सा माना जाता है।

