Manali में सड़कों पर लगा कई किलोमीटर का लंबा जाम

मनाली (हिमाचल प्रदेश), 25 जनवरी - हिमाचल प्रदेश का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली इस समय सैलानियों के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है। वीकेंड और ताजा बर्फबारी के बाद मनाली घूमने पहुंचे हजारों पर्यटकों की वजह से यहां हालात पूरी तरह बिगड़ गए हैं। मनाली में भारी बर्फबारी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है, जिसमें सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। वहीं अब ट्रैफिक जाम की वजह से कई पर्यटकों को अपने वाहनों में ही इंतजार करना पड़ रहा है, उनके पास खाने को कुछ नहीं है। ठंड ज्यादा होने के कारण बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है।

#Manali
# सड़कों
# किलोमीटर
# जाम