"गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई:जयराम ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता जयराम ठाकुर ने कहा, "गणतंत्रता दिवस के अवसर पर मैं सभी प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। हिमाचल आगे बढ़े, सब लोग हिमाचल को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग करें। खासकर जो चुनौतियां हमारे सामने हैं, उस ओर हम काम करें। आपदा की स्थिति से बाहर निकलें, ऐसी मैं देवी-देवताओं से कामना करता हूं और देश की जनता से भी अनुरोध करता हूं कि आपदा प्रभावित इलाके की जो मदद आप कर सकते हैं वो करें। आपने सहयोग किया है और आगे भी करते रहें। खासकर जो नशे का प्रचलन इस देवभूमि हिमाचल प्रदेश को तबाह कर रहा है, उस बर्बादी के दौर से हम अपनी आने वाली पीढ़ी को बचा सकें, उस ओर सबको काम करने की आवश्यकता है।"

#जयराम ठाकुर