राष्ट्रपति के अभिभाषण के बीच विपक्ष का हंगामा, नारेबाजी


नई दिल्ली :अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्म ने विकसित भारत-जी राम जी कानून का भी जिक्र किया। इस दौरान विपक्षी पार्टियां भड़क गईं और नारेबाजी करने लगीं। राष्ट्रपति ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों और विकास के लिए विकसित भारत-जी राम जी कानून बनाया गया है। राष्ट्रपति के इतना कहते ही विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, इस दौरान एनडीए समर्थकों ने मेज थपथपाकर अभिभाषण का समर्थन किया। विपक्षी सांसद इस दौरान वापस लो, वापस लो, ये कानून वापस लो जैसे नारे लगाते रहे। हालांकि, कुछ मिनटों तक नारेबाजी करने के बाद विपक्षी सांसद शांत हो गए और राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी रहा।बजट सत्र | राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा, "मेरी सरकार की नीतियों के तहत, सुरक्षा बलों ने माओवादी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है। सालों तक देश के 126 जिलों में डर और अविश्वास का माहौल था। माओवादी विचारधारा ने कई पीढ़ियों के भविष्य को अंधेरे में धकेल दिया था। इससे सबसे ज़्यादा नुकसान युवाओं, आदिवासियों और दलितों को हुआ। आज, माओवादी आतंकवाद की चुनौती सिर्फ़ 8 जिलों तक सीमित है। इनमें से 3 जिले ऐसे हैं जो गंभीर रूप से प्रभावित हैं। इस एक साल में, माओवादियों से जुड़े लगभग 2000 लोगों ने सरेंडर किया है। इससे लाखों नागरिकों के जीवन में शांति लौटी है... वह दिन दूर नहीं जब हमारे देश से माओवादी आतंकवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।"

#राष्ट्रपति