श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती मनाने के लिए संगत बनारस के लिए रवाना
जालंधर, 29 जनवरी- श्री गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती मनाने के लिए आज जालंधर रेलवे स्टेशन से गुरु रविदास धाम बनारस के लिए ट्रेन से संगत रवाना हुई। संगत संत निरंजन दास जी के साथ ढोल-नगाड़ों के साथ कीर्तन करती हुई जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से निकली। हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा, कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, मेयर जालंधर विनीत धीर, सांसद होशियारपुर डॉ. राजकुमार चब्बेवाल सहित विभिन्न दलों के कई बड़े नेता उपस्थित रहे।
#श्री गुरु रविदास जी
# जयंती
# संगत
# बनारस





