प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जालंधर आगमन तय, 1 फरवरी को डेरा बल्लां में टेकेंगे माथा
जालंधर, 28 जनवरी - दलित समाज और पंजाब के लिए यह एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण क्षण है। पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला की सार्थक पहल रंग लाई है, जिसके परिणामस्वरूप देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जालंधर आगमन तय हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री 1 फरवरी को जालंधर स्थित डेरा बल्लां पहुंचेंगे, जहां वे नतमस्तक होकर डेरा बल्लां के गद्दीनशीन संत निरंजन दास जी से आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक समरसता और दलित समाज के सम्मान का भी एक सशक्त संदेश देता है।
विजय सांपला ने कहा कि डेरा बल्लां सामाजिक एकता, मानवता और सेवा का प्रतीक रहा है। प्रधानमंत्री का यहां आना इस बात का प्रमाण है कि केंद्र सरकार समाज के हर वर्ग को समान सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दौरा पंजाब विशेषकर दलित समाज के लिए गर्व का विषय है।
श्री सांपला ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डेरा बल्लां में आगमन सामाजिक सौहार्द, आध्यात्मिक चेतना और समावेशी भारत की भावना को और मजबूत करेगा। यह संदेश जाएगा कि देश का नेतृत्व हर वर्ग, हर समुदाय और हर पंथ को साथ लेकर आगे बढ़ने में विश्वास रखता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि श्री मोदी जी के इस ऐतिहासिक दौरे से गुरु रविदास जी महाराज की शिक्षाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक पहचान मिलेगी तथा समाज में समानता और भाईचारे की भावना को नई मजबूती प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने श्री गुरु रविदास जी महाराज की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डेरा बल्लां आने का आग्रह किया था।

