आवारा कुत्ते ने 2 साल के बच्चे पर हमला कर किया गंभीर घायल 

कपूरथला, 14 जनवरी (अमनजोत सिंह वालिया) - गांव ताशपुर के पास अपने घर के बाहर खेल रहे 2 साल के मासूम बच्चे पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिवार वालों ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुल्तानपुर लोधी में भर्ती कराया, जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत को गंभीर देखते हुए शुरुआती इलाज के बाद उसे सिविल अस्पताल कपूरथला रेफर कर दिया। इलाज के दौरान ताशपुर निवासी दविश कुमार के पिता दीप कुमार ने बताया कि उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था कि अचानक एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया और उसके चेहरे पर काट लिया। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां ने अपने बच्चे को आवारा कुत्ते से बचाया। घायल बच्चे का सिविल अस्पताल कपूरथला में ड्यूटी पर तैनात डॉ. योगिता कुत्तों के रेबीज के टीके लगाकर इलाज कर रही हैं।

#आवारा कुत्ते ने 2 साल के बच्चे पर हमला कर किया गंभीर घायल