पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार से करेंगी मुलाकात
कोलकाता, 30 जनवरी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार से मुलाकात करेंगी। BJP नेता नीतीश प्रमाणिक ने कहा कि जब से बंगाल में SIR शुरू हुआ है तब से इसे खंडित करने का काम किसी ने किया है तो वो ममता बनर्जी हैं। एक तरफ वे अपनी ही राज्य सरकार के कर्मचारियों को भड़काने का प्रयास कर रही हैं। दूसरी तरफ वे विशेष समुदाय को बार-बार भड़काने का प्रयास कर रही हैं। इसके अलावा हमने देखा कि TMC के नेताओं ने BDO कार्यालयों में घुसकर तोड़फोड़ की, पथराव किया। इससे ये प्रमाणित होता है कि जैसे-जैसे ममता बनर्जी के गुप्त मतदाता विलुप्त हो रहे हैं तो ममता बनर्जी की चिंता बढ़ रही है। इसलिए इस तरह की बैठकें की जा रही हैं।
#पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार से करेंगी मुलाकात

