कल मैं महोबा गया था:देव सिंह


झाँसी(यूपी): उत्तर प्रदेश जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, "कल मैं महोबा गया था। आज झांसी में 36 गांवों को जल सेवा समर्पित करेंगे। यह भूजल का दोहन नहीं है, ये सतही जल है... महोबा में लोगों से पूछा कि कोई समस्या तो नहीं है, सभी ने बताया कि पानी की नियमित सप्लाई मिल रही है।

#देव सिंह