आज की जो जरूरतें हैं, जनादेश के अनुरूप बजट देखने को मिलेगा- दीपक प्रकाश
पटना (बिहार), 31 जनवरी - बिहार सरकार के मंत्री दीपक प्रकाश ने कहा, "दोषियों को सजा देने के लिए और न्याय के लिए जो कदम उठाने होंगे, वो उठाए जाएंगे।"
बजट पर उन्होंने कहा, "उद्योग और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए हर क्षेत्र में काम किया जा रहा है। आज की जो जरूरतें हैं, जनादेश के अनुरूप बजट देखने को मिलेगा।"
#जनादेश
# बजट
# दीपक प्रकाश

