एशियाई खेलों में वापसी है लक्ष्य: दीपा करमाकर

नई दिल्ली, 26 फरवरी (वार्ता) : रियो ओलंपिक में ऐतिहासिक चौथा स्थान हासिल करने वाली भारतीय महिला जिमनास्ट दीपा करमाकर घुटने की चोट के कारण चार अप्रैल से शुरू होने वाले गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगी लेकिन उन्होंने अपने लिए अगस्त के एशियाई खेलों में वापसी का लक्ष्य रखा है। 24 साल की दीपा ने सोमवार को यहां भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, मुझे वाकई बहुत दुख है कि मैं राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं ले पा रही हूं। यदि मैं इन खेलों में हिस्सा लेती तो देश के लिए जरुर पदक जीतती। मैंने 2014 में पिछले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीता था।॑  त्रिपुरा की दीपा राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाली एकमात्र भारतीय महिला जिमनास्ट हैं। दीपा को पिछले साल अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप के दौरान अभ्यास सत्र के समय यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में घुटने में चोट लग गई थी। दीपा उसके बाद से अभी तक चोट से उबर रही है और एक भी प्रतियोगिता में नहीं खेल पाई हैं। चोट के कारण ही वह एशियाई चैंपियनशिप में भी भाग नहीं ले सकीं थी।  दीपा के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी बिश्वेश्वर नंदी ने भी कहा कि दीपा के लिए उन्होंने एशियाई खेलों में वापसी का लक्ष्य रखा है। कोच ने कहा, हम चाहते हैं कि दीपा पूरी तरह फिट होकर उतरें ताकि वह देश के लिए पदक जीत सके।॑