दोराहा इलाके को 26 जनवरी का तोहफा, मानपुर-हैड का पुल हुआ चालू

दोराहा, 25 जनवरी - (जसवीर झज्ज) - दोराहा की दक्षिण बाईपास की सरहिंद नहर के किनारे मानपुर-हैड पुल जोकि दीप नगर और गुरथली (गुड़थुड़ी) के नाम भी जाना जाता, यह पुल लगभग डेढ़ सदी पहले का बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि पंजाब सरकार ने साल दो हजार के आसपास तत्त -भड़त्थी में दोराहा से लुधियाना के लिए दक्षिण बाईपास तो बना दिया, परन्तु लंढा, बुआनी, भट्ठल, बिलासपुर, रौल , गीदड़ी, दोबुरजी, लापरां, सीलों बड़ी, सीलों छोटी, घुडानी, घलोटी, राड़ा साहिब, दीप नगर, गुरदित्तपुरा, आदि अन्य अनेक गांवों के लोगों के लिए, मानपुर-हैड पुल जो कि दीप नगर और गुरथली (गुड़थुड़ी) आदि इलाके के गांवों के भारी वाहन आने-जाने से हर वक्त जाम लगे रहने के कारण लगभग 10 वर्ष बहुत मुश्किल झेलनी पड़ी है। विडंबना यह रही कि पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार की पहले दौरे के समय पर वर्ष 2010 से बनने शुरू हुए पुल जोकि उस समय की सरकार के उप मुख्यमंत्री स. सुखबीर सिंह बादल जी ने उद्घाटन करने के समय पर 2013 की वैसाखी तक बनाकर देने का वायदा किया था, यह जल्दी मुकम्मल होने का दावा और वादा को लेकर कई  दशक ही बीत गए।