केन्या में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त में पांच की मौत
नैरोबी, 04 मार्च - केन्या के ‘लेक तुर्काना’ झील के बीच में स्थित ‘सेंट्रल आईलैड’ द्वीप पर एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सवार चार अमेरिकी नागरिकों और एक केन्याई पायलट की मौत हो गई। केन्याई राष्ट्रीय पुलिस सेवा ने आज यह जानकारी दी।
#केन्या
# हेलिकॉप्टर
# दुर्घटनाग्रस्त
#मौत