पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर मांगे जा रहे वोट - आजम खान
लखनऊ,11 मार्च - सपा नेता आजम खान ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि सर्जिकल स्ट्राइक के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं यानी फौजियों की जिंदगी पर वोट गिने जा रहे हैं, सरहदों का भी सौदा हो गया है, खून का सौदा हो गया है, वर्दियों का सौदा हो गया है, सिरों का भी सौदा हो गया है।
#सर्जिकल स्ट्राइक
# नाम
#मांगे
# वोट
# आजम खान