जत्थे. ने श्री ननकाना साहिब के गुरुद्वारों के किए दर्शन


अमृतसर, 16 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): खालसा साजना दिवस के अवसर पर पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की यात्रा हेतु पहुंचे सिख यात्री जत्थे के हसन अब्दाल से विशेष रेलगाड़ियों द्वारा श्री ननकाना साहिब पहुंचने पर जिला प्रशासन, पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी एवं पाकिस्तान इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उन पर गुलाब के फूलों की वर्षा करते भव्य स्वागत किया गया। 
ई.टी.पी.बी. के डिप्टी सचिव इमरान गोंदल ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते बताया कि सिख इतिहास एवं विरासत से संबंधित भारी संख्या में यादगारें मौजूदा समय पाकिस्तान के विभिन्न शहरों में मौजूद हैं और पाकिस्तान सरकार उनके रख-रखाव हेतु विशेष योजना बना रही है।
श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा श्री जन्म स्थान के पवित्र सरोवर में स्नान करने के पश्चात दीवान हाल में चल रहे इलाही बाणी के रसमयी कीर्तन का लुत्फ उठाया और गुरुद्वारा जन्म अस्थान श्री ननकाना साहिब सहित स्थानीय अन्य गुरुद्वारों, गुरुद्वारा श्री बाल लीला साहिब, गुरुद्वारा पट्टी साहिब, गुरुद्वारा श्री माल जी साहिब, गुरुद्वारा श्री तंबू साहिब, गुरुद्वारा पांचवीं-छठी पातशाही, छावनी निहंग सिंहों एवं गुरुद्वारा श्री कियारा साहिब आदि के दर्शन किए। गुरुद्वारा श्री बाल लीला के ग्रंथी सिंह स. सुखबीर सिंह मान अनुसार गुरुद्वारा साहिब में आज श्री अखंड पाठ साहिब का आरम्भ किया गया और भोग 18 अप्रैल को डाले जाएंगे।
बाबर जालन्धर ने श्री ननकाना साहिब से फोन पर ‘अजीत समाचार’ से बातचीत करते बताया कि वैसाखी के अवसर पर पाकिस्तान गुरुधामों की यात्रा हेतु सिख यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते विगत वर्षों के मुकाबले ज्यादा कड़े प्रबन्ध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बैसाखी पर श्री ननकाना साहिब में पहुंचे श्रद्धालुओं के आवास, लंगर एवं स्वास्थ्य सुविधा हेतु विशेष प्रबन्ध किए गए हैं।